Swiss Open के पहले दौर में मिली हार से पीवी सिंधु ने खोया आपा, गुस्से में फेंका रैकेट

स्विट्जरलैंड। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले में डेनमार्क की जूली जैकबसेन से पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। पहले ही दौर में बाहर होने के बाद पीवी सिंधु काफी निराश दिखी और उन्होंने गुस्से में अपना रैकेट फेंक दिया। डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली जूली डावल जैकबसेन से सीधे गेम में मिली हार के दौरान स्टार शटलर कुछ फैसलों से निराश दिखीं, जो उनके खिलाफ गए।
पीवी सिंधु मैच के दौरान अंतिम प्वाइंट गंवाने के बाद अपना रैकेट हवा में उछालते हुए दिखीं। हालांकि उन्होंने रैकेट गिरने से पहले हवा में ही उसे पकड़ लिया। सिंधु को 61 मिनट तक चले मुकाबले में जूली जैकबसेन से 21-17, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App