एनएच-305 की बदहाली पर फिर उठे सवाल

By: Mar 18th, 2025 12:10 am

पर्यटकों-स्थानीय लोगों के लिए बना मुसीबत, सराज टूरिज्म एसोसिएशन ने की मरम्मत की मांग

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
एनएच-305 की खस्ताहाल से बंजार घाटी की जनता परेशान हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार इसकी तरफ कतई भी ध्यान नहीं दे रही है। एनएच की दयनीय हालात से बंजार ही नहीं बल्कि आनी के लोगों के साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। सराज टूरिज्म डिवेलपमेंट एसोसिएशन ने इस मुद्दे को एक बार फिर उठाया है। इस मसले को लेकर सराज टूरिज्म डिवेलपमेंट एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष मोहर सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। एसोसिएशन ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि 2012 में अपग्रेड हुए नेशनल हाईवे को आज तक भी पक्का नहीं किया गया। हजारों की संख्या में बंजार क्षेत्र में हर साल पर्यटक आते आज के हालात में नेशनल हाईवे 305 पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है।

मौजूदा हालात में बंजार क्षेत्र में सडक़ की खस्ताहाल से पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। जिससे प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था में भी भारी गिरावट की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सराज टूरिज्म डिवेलपमेंट एसोसिएशन बंजार के सचिव प्रकाश ठाकुर ने कहा कि सराज टूरिज्म डिवेलपमेंट एसोसिएशन ने 20 जुलाई 2024को इस विषय में सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी नेशनल हाईवे-305 के बारे में चिठ्ठी के माध्यम से अवगत कराया गया था। सराज टुरिज्म डिवेलपमेंट एसोसिएशन सरकार और प्रदेश सरकार से आग्रह करती है कि जल्द से जल्द नेशनल हाईवे 305 को ठीक किया जाए। मीटिंग में उपप्रधान राजीव भारती, सचिव प्रकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष शारदा कटोच, पर्यटन व्यवसायी जोगिंदर ठाकुर इत्यादि व ऐसोसिएशन के कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App