दो मोस्ट वांटेड बदमाश अरेस्ट, भरैली में बाइक सवारों पर की थी फायरिंग, छानबीन में जुटी पुलिस

निजी संवााददाता- रायपुररानी
पंचकूला पुलिस ने रायपुररानी गोलीकांड के दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों बदमाशों पर 5000 रुपए का इनाम घोषित था और पुलिस को उनकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और थाना स्तर की टीमों द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए साजिद खान निवासी नयागांव को 10 मार्च को सब्जी मंडी बरवाला से गिरफ्तार किया। वहीं, सुल्तान 24 वर्ष निवासी खांडरा को आज सुबह पारवाला से काबू किया गया। गौरतलब है कि यह मामला 20 सितंबर 2024 का है, जब रायपुररानी के भरैली गांव में बाइक सवार बदमाशों ने गोलाबारी कर दो युवकों गोल्डी और दिनेश को गोली मारकर घायल कर दिया था।
जांच में सामने आया कि साजिद ने पहले गिरफ्तार हुए आरोपी को आईडी मुहैया कराई थी और अन्य आरोपियों को पनाह भी दी थी। वहीं, सुल्तान ने वारदात से पहले घटना की रैकी की थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उनसे और भी जानकारी जुटाने के लिए गहन पूछताछ की जाएगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App