पुलिस को दें तस्करों की खबर

कोटली में सहायक पुलिस अधीक्षक सचिन हिरेमठ ने नशे के खिलाफ जगाई अलख
निजी संवाददाता- कोटली
कानून हाथ में ना लें, पुलिस को दें तस्करों की सूचना यह शब्द सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी आईपीएस सचिन हिरेमठ ने लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहे। मंडी जिला के कोटली उपमंडल में पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। जागरूकता शिविर में आईपीएस अधिकारी सचिन हिरेमठ ने लोगों नशे के विरूद्ध जागरूक किया और अपने आस-पास कड़ी नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर भी नजर रखें और यदि बच्चा नशे का आदी है तो बिना समाज कि डर की परवाह किए अपने बच्चों को नशा मुक्ति केंद्र भेजें ताकि समय रहते नशे की लत छूट सके। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंडी में चिट्टे के खिलाफ अभियान शुरू किया है।
पुलिस को इस अभियान में आम जनता के सहयोग की जरूरत है। स्थानीय लोग पुलिस को नशे से संबंध में जानकारी दें। इस दौरान उन्होंने नशे के खात्मे के लिए उपस्थित लोगों से सीधे संवाद करते हुए लोगों के सुझाव लिए और शिकायतें सुनी। इस शिविर में चौकी प्रभारी कोटली बृजभूषण शर्मा, कोटली अस्पताल के बीएमओ शेखर कपूर, कोटली से जिला परिषद सदस्य क मलेश कुमारी और कोटली उपमंडल की सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ कोटली क्षेत्र के रिटायर्ड क र्मचारी और समाजसेवी समेत सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी एकत्रित हुए और नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए इसे उखाड़ फेंकने पर रणनीति बनाई गई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App