Result : गेट परीक्षा का रिजल्ट आउट, IIT रुडक़ी ने जारी किए स्कोरकार्ड, तीन साल तक होगा मान्य

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुडक़ी ने बुधवार को गेट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। गेट 2025 का स्कोर रिजल्ट आने की तारीख से तीन साल तक मान्य होगा। इसका मतलब है कि ये स्कोर तीन साल तक काम में आएगा। गेट 2025 परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gatew®wz. iitr.ac.in पर जाकर एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के बाद स्कोरकार्ड भी जारी होगा। हर साल की तरह, इस बार भी अलग-अलग विषयों जैसे एक्सई, एक्सएच और एक्सएल के लिए अलग-अलग रैंक और स्कोर जारी किए जाएंगे। आईआईटी रुडक़ी ओर से कहा गया था कि गेट 2025 रिजल्ट आने वाला है। हालांकि परिणाम किस समय जारी किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है। पिछली बार रिजल्ट 16 मार्च को शाम 5:30 बजे के करीब घोषित हुआ था। गेट स्कोरकार्ड में छात्र के हर सेक्शन के नंबर, कुल स्कोर और ऑल इंडिया रैंक जैसी जानकारी होगी। ध्यान रहे, स्कोरकार्ड सिर्फ कट-ऑफ स्कोर क्लियर करने वाले छात्रों को मिलेगा।
गेट 2025 का स्कोरकार्ड सिर्फ उन छात्रों को मिलेगा, जिनके नंबर एसटी, एससी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए तय किए गए पासिंग माक्र्स से ज्यादा होंगे। बाकी छात्रों को स्कोरकार्ड नहीं मिलेगा। गेट में पास होने का मतलब यह नहीं है कि आपको एडमिशन, स्कॉलरशिप या नौकरी मिल ही जाएगी। किसी भी कॉलेज में एडमिशन उस कॉलेज के नियमों पर निर्भर करता है। गेट पास करने से पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) में नौकरी की गारंटी भी नहीं मिलती। वेबसाइट gatew®wz.iitr.ac.inपर लिखा है, एडमिशन, स्कॉलरशिप या नौकरी की कोई जिम्मेदारी नहीं ली जाती है। पिछले साल 8.26 लाख से ज्यादा छात्रों ने 30 अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन किया था। 2024 में गेट के लिए रजिस्ट्रेशन 23 फीसदी बढ़ा था। 6,53,292 छात्रों में से कुल 1,29,268 छात्र पास हुए थे। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान जैसी संस्थाएं मिलकर करवाती हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App