नारे वाली टी-शर्ट पर बवाल, परिसीमन के विरोध में द्रमुक सांसदों का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

By: Mar 21st, 2025 12:06 am

परिसीमन के विरोध में द्रमुक सांसदों का हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

लोकसभा सीटों के संभावित परिसीमन के विरोध में नारे लिखी टी-शर्ट पहन कर आए द्रमुक और कुछ अन्य विपक्षी सदस्यों के आचरण के कारण गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार के स्थगन के बाद अंतत: दिनभर के लिए स्थगित कर दी गईं। दोनों सदनों में केवल एजेंडा में शामिल दस्तावेजों को पटल पर जाने के अलावा कोई कामकाज नहीं हो सका। लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे जैसे ही शुरू हुई, टी-शर्ट पहने द्रमुक सदस्य परिसीमन के विरोध में नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच आकर हंगामा करने लगे। पीठासीन अधिकारी कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने सदस्यों से हंगामा नहीं करने और सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों ने उनके आग्रह को अनसुना कर दिया और हंगामा करते रहे, जिसके कारण पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। सांसदों के नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचने पर स्पीकर ओम बिडला ने सख्त आपत्ति जाहिर की।

उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य सदन की मर्यादा और गरिमा का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा करना संसद की गरिमा का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करने से पहले सांसदों को संसद का नियम 349 पढ़ लेना चाहिए। स्पीकर बिडला ने डीएमके सांसदों से कहा कि यदि आप नारे लिखी टीशर्ट पहनकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। यदि आप इन टी-शट्र्स को उतारकर आएं, तभी सदन चलेगा। द्रमुक के सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में आने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी गुरुवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं भाजपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया, जिसमें सभी लोकसभा सांसदों को केंद्रीय बजट 2025-26 पारित करने के लिए शुक्रवार को मौजूद रहने कहा गया है। व्हिप में लिखा है कि लोकसभा में विभिन्न अनुदान मांगों 2025-26 को पारित करने के लिए गिलोटिनिंग की जाएगी।

संसद के बाहर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंदर सिंह राजा वडि़ंग के नेतृत्व में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं तमिलनाडु में परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ डीएमके सांसदों ने प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App