फैन्स की भारी डिमांड से सलमान खान का जोहरा जबीं कुर्ता आउट ऑफ स्टॉक

मुंबई। फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का जोहरा जबीं कुर्ता आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा सिकंदर इस ईद पर ग्रैंड रिलीज हो रही है। सलमान खान का ट्रेंडसेटर वाला स्टेटस किसी से छिपा नहीं है। फिटनेस से लेकर फैशन तक, सलमान ने हमेशा अपने अंदाज से लोगों को इंस्पायर किया है। उनकी ये खूबी है कि वो जो भी पहनते हैं, वो खुद-ब-खुद फैशन बन जाता है।
सलमान का ये चार्म और स्टाइल ही है जो उन्हें फैशन वल्र्ड में सबसे आगे रखता है। हाल ही में फिल्म सिकंदर के ज़ोहरा जबीं म्यूजिक वीडियो में सलमान खान के कुर्ते ने फैशन वल्र्ड में धूम मचा दी है। यह कुर्ता उनके फैंस और फैशन लवर्स के बीच तुरंत हिट हो गया है। इसकी एलिगेंट लेकिन सिंपल डिज़ाइन ने ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के बीच परफेक्ट बैलेंस बना दिया है, जिससे ये हर मौके के लिए एकदम फिट बैठता है। सलमान के इस लुक को फैंस ने तुरंत अपनाना शुरू कर दिया है, जिससे इस कुर्ते की पॉपुलैरिटी नए मुकाम पर पहुंच गई है। खासतौर पर इंदौर, सूरत, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में ऐसे ही कुर्तों की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है। हर तरफ से ऑर्डर्स की बाढ़ आ रही है, जिससे सलमान का ये स्टाइल नया फैशन ट्रेंड बन चुका है। जयपुर के एक फैक्ट्री मालिक, आशीष शर्मा ने बताया, सलमान खान ने ज़ोहरा जबीं में जो कुर्ता पहना है, वो इस वक्त जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है। हमें ऐसे ही कुर्तों के करीब 20,000 से 25,000 पीस के ऑर्डर मिले हैं और हम ईद से पहले इन्हें डिलीवर करने के लिए फुल कैपेसिटी में काम कर रहे हैं। अब तक हम करीब 10,000 पीस बेच चुके हैं, जब से ये गाना रिलीज़ हुआ है। एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला निर्मित सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App