तरनतारन में ट्रेंड किए सरपंच-सचिव

By: Mar 20th, 2025 11:12 pm

पट्टी ब्लॉक में 80 पंचायत प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण, सरकार के फैसले की सराहना

निजी संवाददाता – तरनतारन

भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस जम्मू और कश्मीर शाखा कार्यालय जेकेबीओ ने तरनतारन जिले के पट्टी ब्लॉक कार्यालय में ग्राम पंचायतों के सरपंचोंए पंचों और पंचायत सचिवों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम हरजिंदर सिंह संधू जिला विकास और पंचायत अधिकारीए तरनतारन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था और बीडीपीओ पट्टी गुरजीत सिंह द्वारा समन्वित किया गया था जिन्होंने इस पहल की सराहना भी की। कार्यक्रम का उद्देश्य बीआईएस मानकीकरण और जमीनी स्तर पर शासन और सार्वजनिक सेवा वितरण को बढ़ाने में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। सत्र में 80 से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया जिससे ग्रामीण शासन में गुणवत्ता मानकों का पालन करने के महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई।

सभा को संबोधित करते हुए संसाधन व्यक्ति कमलजीत घई ने पंचायतों की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार करने में मानकीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे बीआईएस मानकों को अपनाने से ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जा सकता हैए उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है और गांवों के समग्र विकास में योगदान दिया जा सकता है। सत्र का समन्वयन बीआईएस जेकेबीओ के मानक प्रमोशन अधिकारी आशीष कुमार द्विवेदी ने कियाए जिन्होंने प्रतिभागियों को बीआईएस केयर ऐप से परिचित कराया। ऐप उपयोगकर्ताओं को बीआईएस प्रमाणित उत्पादों की प्रामाणिकता सत्यापित करने और घटिया सामान की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है जिससे उपभोक्ता अधिकार मजबूत होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App