पपरोला होली में सत्यनारायण बाजार ओवरऑल चैंपियन

By: Mar 20th, 2025 12:10 am

महोत्सव के दौरान निकाली बेहतर झांकियों में जीता खिताब, खूह बाजार पपरोला रहा रनरअप

कार्यालय संवाददाता- बैजनाथ
जिला स्तरीय होली महोत्सव पपरोला में 12 मार्च से 15 मार्च तक विभिन्न विभिन्न बाजारों द्वारा निकाली गई झांकियों में सत्यनारायण बाजार ओवरऑल विजेता रहा। वहीं, खूह बाजार पपरोला रनर अप रहा। महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के दौरान व्यापार मंडल प्रधान मनोज सूद व स्थानीय मेला कमेटी अध्यक्ष गौरव सूद की अगुवाई में विजेताओं को मुख्यतिथि के द्वारा सम्मानित करवाया गया। इसके अलावा मां काली की 133वीं को स्पेशल व अन्य निकाली गई झांकियों को भी पुरस्कृत किया गया।

होली मेला कमेटी के प्रधान गौरव सूद ने महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर व्यापार मंडल पपरोला के समस्त व्यापारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, महिला मंडलों व समीपवर्ती पंचायतों का आभार जताया। महोत्सव को लेकर आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं को सैकड़ों लोगों ने खूब आनंद उठाया। व्यापार मंडल के प्रधान मनोज सूद व पूर्व कमेटी प्रधान विशाल सूद ने कहा कि इस बार मेले का सफल आयोजन हुआ है व अगले वर्ष भी इससे बढिय़ा मेले का आयोजन करवाया जाएगा। मेले में तोल मोल के बोल में मुख्य भूमिका निभाने वाले जोनी खान को बेस्ट एंटरटेनमेंट के खिताब से नवाजा गया है।

झांकियों ने इनका रहा विशेष योगदान
कमेटी के अध्यक्ष गौरव सूद ने सभी झांकी निर्माताओं सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सूद, कमेटी सदस्यों राजिंद्र सूद, गगन वैद्य, विशाल सूद, शांति कौल, दीपक सूद, भूरि सिंह, सचिन शर्मा, बलवीर राणा, साहिल चौधरी, पुष्पेंद्र सूद, सुनील बंटी, राकेश शर्मा, नप अध्यक्ष आशा भाटिया, उपाध्यक्ष राजन चौधरी, पार्षद अनीता सूद, पार्षद राजेश क्लेडी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए समाजसेवी नीरज, गोल्डी, शैंकी, धीरज नंदा, तिलक राज, नमन सूद, राजन चौधरी, रविंद्रा, आशा ने भी विशेष योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App