हमीरपुर के सौरभ को विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां-प्री में दो मेडल

1500 मीटर दौड़ में कांस्य और 5000 मीटर में जीता रजत पदक
स्टाफ रिपोर्टर— हमीरपुर
विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां-प्री 2025 में हमीरपुर के सौरभ शर्मा ने दो मेडल जीतकर भारत की झोली में डाले। सौरभ ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य तथा पांच हजार मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीता। सौरभ शर्मा की इस उपलब्धि से भारत सहित हिमाचल व हमीरपुर का नाम रोशन किया है। दिल्ली के ज्वाहर लाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथेलेटिक्स ग्रां-प्री 2025 का आयोजन 11 से 13 मार्च तक किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। बता दें कि सौरभ शर्मा हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत रोपा के रोपा गांव से संबंध रखने वाले हैं। उनका चयन विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स के लिए हुआ था। उन्होंने इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य तथा सिल्वर मेडल जीते। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच नरेश शर्मा तथा स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया गांधीनगर गुजरात को दिया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App