Exam Schedule : प्रोफेशनल कोर्स की Final परीक्षाओं का शेडयूल जारी

By: Mar 13th, 2025 8:20 pm

छात्रों को डिग्री पूरा करने को स्पेशल चांस

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न प्रोफेशनल विषयों की फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें बीबीए, बीसीए टूरिज्म और ट्रैवल मैनेजमेंट की रेगुलर और री-अपीयर की परीक्षाएं अप्रैल माह में होगी। छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म उपलब्ध है। उसके लिए छात्र बिना लेट फीस के 29 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी कॉलेज प्रिंसिपल्स और निदेशक कोई निर्देश जारी किए गए हैं कि इस बारे में छात्रों को सूचित करें। फॉर्म भरने के बाद ही छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि वह इसकी हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी में जमा करवा दें।

इसके साथ ही एलएलएम फस्र्ट सेमेस्टर और दूसरे समेस्टर की रेगुलर परीक्षाएं भी अप्रैल में होगी। इसके लिए छात्र 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को वेबसाइट पर परीक्षा फार्म उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इसके साथ ही बीबीए,बीसीए,बीटी और बीवॉक वर्ष 2018-19 के छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए स्पेशल चांस दिया गया है। इसमें छात्रों को 20 हजार रुपए फीस अदा करनी होगी। इन परीक्षाओं के लिए भी 29 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

—सोनिया-


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App