माहिलपुर में सरकार के खिलाफ नारे, किसानों पर अत्याचार के आरोप में केंद्र-राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ

By: Mar 21st, 2025 12:06 am

किसानों पर अत्याचार के आरोप में अन्नदाताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ, जमकर प्रदर्शन

निजी संवाददाता-होशियारपुर

पिछले 13 महीनों से सरहदों पर डटे किसानों के नेताओं को बुलाकर मोदी और शाह के इशारे पर भगवंत मान ने पुलिस के जरिए जो हिंसा फैलाई है उसकी पूरी दुनिया में इंसाफ पसंद मेहनतकशों द्वारा निंदा की जा रही है और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने वाली केंद्र और राज्य सरकारों को कोसा जा रहा है। इसी संबंध में गुरुवार माहिलपुर-चब्बेवाल क्षेत्र में किसान आंदोलन के समर्थकों ने एकत्रित होकर हाथों में काली झंडियां लेकर दोनों सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की और संयुक्त किसान मोर्चा की सीनियर लीडरशिप के साथ डटकर खड़े रहने की कसम खाई।

इस मौके किसान नेता तलविंदर सिंह हीर नंगल खिलाडिय़ां ने सभी साथियों से सरकारों की साजिशों और जबरदस्ती के खिलाफ डटकर और शांतिपूर्वक खड़े होने आपसी एकता बनाने और अहंकारी शासकों को सबक सिखाने की अपील की। इस मौके पर गुरदीप सिंह संघा, सतनाम सिंह सत्ता, तलविंदर सिंह हीर जिला नेता भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां, इंद्रजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरमिंदर कैंडोवाल, परमिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, खुशवंत सिंह बैंस, मनी बिहाला, जुझार सिंह मेहना, सुरजीत सिंह मुखो मजारा, सुनील कुमार, सुच्चा सिंह, संजीव कुमार, पलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, मलकीत सिंह, हरजिंदर सिंह, इकबाल सिंह, पवित्र सिंह और बड़ी संख्या में संयुक्त किसान मोर्चे के समर्थक मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App