नई ट्रांसफर पॉलिसी का कड़ा विरोध

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने सोमवार शाम को पांच बजे के बाद यहां बैंक के सर्कल कार्यालय के बाहर नई ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में प्रदर्शन किया। यह अधिकारी स्केल थ्री तक के अधिकारियों के लिए नई ट्रांसफर पॉलिसी का कड़ा विरोध कर रहे हैं। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किए गए इस धरना प्रदर्शन में बैंक के कई अधिकारियों ने भाग लिया।
एसोसिएशन के सर्कल सचिव अनीश शर्मा ने बताया कि इसके विरोध में सभी अधिकारी काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे और इसके बावजूद मांगें पूरी नहीं हुई, तो वे 28-29 मार्च को हड़ताल पर रहेंगें। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कतना, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अर्पित शर्मा और बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App