छात्रों ने हिम गौरव आईटीआई में लिया तकनीकी शिक्षा का ज्ञान

स्टाफ रिपोर्टर – संतोषगढ़
हिमाचल व भारत सरकार द्वारा क्राफ्ट ट्रेनिंग स्कीम के तहत संतोषगढ़ में संचलित हिम गौरव आईटीआई में बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैला के विद्यार्थियों ने भ्रमण कर आईटीआई की आधुनिक कार्यशालों में तकनीकी शिक्षा का ज्ञान लिया। स्कूल के सदस्य भवनीत शर्मा, जसविंद्र सिंह व किरन बाला की टीम के नेतृत्व में आए इन छात्रों का हिम गौरव आईटीआई की प्रधानाचार्य ई. अन्नया जोशी ने स्वागत करते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा के महत्व से रूबरू करवाया। युवा पीढ़ी को कुशल कारीगर बन अपने हाथों में हुनर पैदा कर अपने पैरों पर खड़े होने का आह्वान किया। प्रबंधक रणवीर सिंह ग्रुप अनुदेशक मुकेश, अनुदेशक नवीन, राजीव, अमनदीप, मुकेश, पंकज, जसवंत सिंह व शिक्षिका ममता ने मेहमान छात्रों का मार्ग-दर्शन किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App