बलम पिचकारी गाने पर नाची आस्था संस्थान की छात्राएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
आस्था इंस्टिट्यूट ईसपुर में फैशन डिजाइनिंग ब्यूटीशियन की छात्राओं द्वारा होली उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया। बलम पिचकारी जो तूने मुझे मेरी इस गाने पर सभी बच्चों ने अपना नृत्य पेश किया। सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे को लाल गुलाल लगाया। प्रबंधक निदेशक आरएस राणा ने सभी विद्यार्थियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य भी उपस्थित हुए प्रबंधक निदेशक द्वारा होली के महत्व को समझाया गया। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमारे बीच में प्यार और मोहब्बत का पैगाम लेकर आता है और हमें इसे मिलजुल कर मानना चाहिए। इस कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों सहित कोमल, मनीषा, अनमोल, नेहा, अनुजा, अदिति, आकृति, पलक, मन्नत आदि लड़कियां शामिल हुई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App