विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे विधि अध्ययन संस्थान के विद्यार्थी
Mar 14th, 2025 12:06 am

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा में चल रहे चौदहवीं विधान सभा के अष्टम सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही देखने आए भारतीय विधि अध्ययन संस्थान के छात्र- छात्राओं ने वीरवार को सुबह विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने सदन में विधानसभा की कार्यवाही को देखा। इस अवसर पर कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कानून की पढ़ाई एक नोबल प्रोफैशन है तथा आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक अधिवक्ता हैं तथा इसकी पढ़ाई दिलचस्प है, लेकिन अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहती है, इसलिए आप सभी को मेहनतकश होना होगा
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App