पांवटा साहिब के स्वराज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, सुजानपुर के नितिन बने अफसर

By: Mar 13th, 2025 9:30 pm

निजी संवाददाता— पांवटा साहिब

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 119वें कोर्स की ट्रेनिंग आठ मार्च को संपूर्ण हुई, जिसमें सिरमौर जिला के कमरऊ गांव को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई। स्वराज ठाकुर पुत्र कर्म सिंह ठाकुर व माता सीमा ठाकुर ने सफलतापूर्वक ट्रेनिंग कोर्स को पूरा किया तथा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। उन्होंने इस प्रतिष्ठित सीडीएस परीक्षा में देश भर में 45वां रैंक हासिल किया था।

स्वराज ठाकुर ने बचपन से ही शिक्षा के साथ खेल को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया तथा एथलेटिक्स में तीन बार नेशनल गेम्स टूर्नामेंट का हिस्सा बने। उन्होंने समाज के सभी युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। बेटे ही इस सफलता से माता-पिता, परिवार व पूरा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

अफसर बने सुजानपुर के नितिन

कार्यालय संवाददाता—नादौन

सुजानपुर क्षेत्र में भलेठ के गागला गांव निवासी नितिन ठाकुर पुत्र नरेंद्र सिंह ठाकुर ऑफिसर अकादमी गया से पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके पैतृक गांव सहित नादौन के बड़ा क्षेत्र के दोबड कलां में नितिन के ननिहाल में भी खुशी की लहर है। स्वर्गीय दुर्गा सिंह परमार के परिवार से संबंध रखने वाले नितिन के नाना ऑनरेरी कैप्टन कुलतार चंद परमार ने बताया कि नितिन ने अपने दादके तथा नानके के दोनों सैनिक परिवारों की देश सेवा के प्रति समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ाया है। लेफ्टिनेंट नितिन ठाकुर के पिता नरेंद्र सिंह ठाकुर आर्मी से ऑनरेरी सूबेदार रिटायर हुए हैं, जबकि उनके दादा स्वर्गीय हरबंस सिंह ठाकुर भी आर्मी से ऑनरेरी कैप्टन रिटायर हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App