Cambridge University से ट्रेनिंग लेंगे शिक्षक

By: Mar 25th, 2025 10:52 pm

प्रदेश सरकार ने कॉन्वीजीनियस के साथ की साझेदारी, 33300 टीचर्स सीखेंगे आधुनिक तकनीक

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल सरकार ने राज्य के शिक्षकों के प्रशिक्षण और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने कॉन्वीजीनियस के साथ एक नई साझेदारी की है, जिसमें कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय एक साझेदार के रूप में शामिल होगा। इस परियोजना के तहत प्रदेश के सभी 12 जिलों के 33,300 शिक्षकों को आधुनिक मूल्यांकन तकनीकों और शिक्षण कौशल पर प्रशिक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक अरुण राजमणि और उपाध्यक्ष प्रीति हिंगोरानी की शिमला में एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में शिक्षा सचिव राकेश कंवर, समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली भी उपस्थित रहे। इस दौरान हिमाचल के शिक्षकों के प्रशिक्षण और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों को चार प्रमुख मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाना और छात्रों के सीखने के परिणामों में सुधार लाना है। इस प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय इस प्रशिक्षण के लिए टेक्निकल पार्टनर कॉन्वीजीनियस को शैक्षणिक सहयोग प्रदान करेगा। विद्या समीक्षा केंद्र प्रशिक्षण के परिणामों की नियमित निगरानी करेगा और शिक्षकों को पेशेवर विकास के तहत स्विफ़्टचैट प्लेटफार्म पर एक विशेष ऐप्लिकेशन के माध्यम से ये प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने और शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों को पूरा करने पर शिक्षकों को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र स्विफ्टचैट प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

छात्रों और शिक्षकों के लिए सीखने का सुनहरा अवसर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों की क्षमता में सुधार होगा। यह पहल शिक्षकों और छात्रों के लिए सीखने और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

सीएम-शिक्षा मंत्री को मिला कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दौरे का न्योता
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय लंदन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस निमंत्रण को स्वीकार करना चाहेंगे, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हो रहे शोध और अच्छी शैक्षणिक प्रथाओं को समझा
जा सके और उन्हें हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में लागू किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App