Team India एक दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल सकती है, मिचेल स्टार्क ने भारतीय बेंच स्ट्रेंथ को सराहा

By: Mar 14th, 2025 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट में पास मौजूदा समय में युवा खिलाडिय़ों की भरमार है। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए इन उभरते हुए खिलाडिय़ों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिलती है। खिलाडिय़ों को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारतीय क्रिकेट में टेलेंट की गहराई की तारीफ करते हुए कहा कि यह एकमात्र ऐसा देश है, जहां एक ही दिन में तीन अलग-अलग टीमें अलग-अलग फॉर्मेट में खेल सकती हैं।

स्टार्क ने कहा, मुझे नहीं पता कि आईपीएल से कोई फायदा है या नहीं, क्योंकि क्रिकेटरों के रूप में हमें दुनिया भर में सभी फ्रेंचाइजी खेलने का मौका मिलता है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी केवल आईपीएल में ही खेल सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App