सुजानपुर शहर में स्थापित व्यवस्थाओं ने लगाए चार चांद

अंतरराष्ट्रीय मेले की सौगात भी बन गई यादगार
संजीव वालिया – सुजानपुर
महाराजा संसार चंद के ऐतिहासिक शहर सुजानपुर को अंतरराष्ट्रीय मेले की घोषणा होने के चलते इस बार का मेला यादगार बन गया है। यही नहीं प्राचीन धरोहरों से सजे शहर के बदलते स्वरूप को लेकर भी पहली बार ऐसी सौगात देखने को मिली है। शहर में मात्र एक माह में हुए कार्य को लेकर हर कोई कायल हो गया है। शहर में स्थापित व्यवस्थाओं ने चार चांद लगा दिए हैं। लंबे अरसे बाद हुए शहर के कायाकल्प को लेकर शहर का नजारा बदल गया। कांगड़ा चित्र शैली से लेकर के सेल्फी प्वाइंट आदि कार्यों ने ऐतिहासिक नगरी को एक और पहचान दे दी है। महाराजा संसार चंद की इस ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर को जहां महाराजा के प्राचीन धरोहर स्थापित होने से एक अलग पहचान मिली है उनमें शामिल प्राचीन पुरातत्व विभाग के संरक्षण में कांगड़ा चित्र शैली से भरा मंदिर नर्वदेश्वर व चौगान मैदान है, शहर को अब तक वो रंगत नहीं मिल पाई थी।
बड़े सुंदर भव्य आकर्षित प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल को पक्का व किनारे पर सुंदर आकर्षित स्ट्रीट लाइट के साथ ही पुराने टियालों का कायाकल्प, सेल्फी प्वाइंट, वर्षाशालिका का निर्माण, चौगान के भीतर रंगदार कूड़ेदान के ड्रम हर व्यवस्था ने अव्यवस्थाओं को दूर छोडक़र हर शख्स को आकर्षित कर दिया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि शहर में विकास कार्य करवाना ही मुख्य उद्देश्य है। शहर सुंदर-साफ दिखे लोगों को आकर्षित करे इसी मकसद से कार्य किए जा रहे हैं। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App