नगर परिषद ने झूलों की काटी बिजली

By: Mar 26th, 2025 12:10 am

एसडीएम पांवटा के निर्देशों के बाद होली मेले में लगाई दुकानें करवाई बंद

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में 13 मार्च से 22 मार्च तक चल रहे मेले को मंगलवार को नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बंद करवाया गया। यह मेला 13 मार्च से 22 मार्च तक था जिसे नगर परिषद द्वारा दो दिन और बढ़ा दिया था। लेकिन होली मेला खत्म होने के बाद भी दुकानें और झूले चलते रहे। जिसके बाद एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

इसके बाद मेले में हडक़ंप मच गया। 22 मार्च को दंगल के साथ मेले का समापन हो गया था। एसडीएम ने दो दिन की मोहलत दी थी जो 24 मार्च को खत्म हुई। सूचना मिलते ही एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने प्रशासन को बिजली काटने और दुकानें हटाने का निर्देश दिए। झूलों को भी बंद करने को कहा। इस दौरान नगर परिषद व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा दुकानों को तुरंत बंद करवाया गया। झूलों का संचालन भी रूकवाया गया। बिजली कनेक्शन काटकर नियमों का पालन सुनिश्चित किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेला खत्म होने के बाद भी भीड़ जमा थी। दुकानदारों ने मुनाफे के लिए अनुमति से ज्यादा समय लिया। इससे व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। एसडीएम गुंजित चीमा ने कहा कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। प्रशासन ने साफ किया कि तय समय से ज्यादा मेला चलने की इजाजत किसी को नहीं है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में नाराजगी दिखी। मेले में आए कुछ लोगों ने कार्रवाई का समर्थन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App