युवक की मिली लाश, लोगों का हंगामा

निजी संवाददाता- पंडोह
सराज विधानसभा क्षेत्र की नलवागी पंचायत के करेरी गांव के 24 वर्ष के युवा योगेंद्र कुमार का शव मंगलवार को संदिग्ध हालात में पंडोह डैम की झील के किनारे स्टीमर यार्ड के पास से मिला है। योगेंद्र कुमार सोमवार से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। युवक का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग व परिजन झील किनारे एकत्रित हो गए।
पुलिस ने शव को झील से बड़ी मशक्त के बाद निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की गाड़ी से शव को निकाल कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि युवक की तलाश में पुलिस ने लापरवाही बरती है। इस दौरान लोगों ने काफी आक्रोश जताया और पुलिस के साथ नोंकझोंक भी हुई। युवक के परिजनों व माता पिता ने बेटे की हत्या की आशंका प्रकट की है। इसके बाद मौके पर पहुंचे एस एचओ सदर देशराज ने बड़ी मुशिकल से लोगों को समझाबुझा कर शांत किया और तब जाकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा सका।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App