Dress Code : स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रैस कोड का फैसला सही

By: Mar 13th, 2025 7:36 pm

सीएंडवी शिक्षक संघ ने की फैसले की सराहना

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ ने स्कूलों में शिक्षकों के लिए लगाए गए ड्रेस कोड का स्वागत किया है। शिक्षक संगठन का कहना है कि यह दर्शाता है कि शिक्षक समुदाय इसे सकारात्मक रूप से स्वीकार कर रहा है। ड्रेस कोड लागू होने से शिक्षकों की व्यावसायिक पहचान मजबूत होगी और वे छात्रों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर सकेंगे। महिला शिक्षकों के लिए साड़ी या सूट और पुरुष शिक्षकों के लिए फॉर्मल पैंट-शर्ट निर्धारित किया गया है। जिससे स्कूलों में एक सुसंगत और अनुशासित वातावरण बनेगा। देश के कई अन्य राज्यों में पहले से यह प्रावधान लागू है, और अब हिमाचल प्रदेश में भी इसे अपनाने से न केवल शिक्षकों की गरिमा बढ़ेगी, बल्कि छात्रों में भी अनुशासन और उचित पोशाक पहनने की आदत विकसित होगी। राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि संघ की समस्त कार्यकारिणी इस अधिसूचना का स्वागत करती है।

इस अधिसूचना को शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक के साथ और उप शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्य के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव ने स्वैच्छिक से ड्रेस कोड लागू करने के लिए कहा है। राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का यह भी कहना है कि ड्रेस कोड लागू करने के लिए पूरे जिला में हमीरपुर जिले का यह पहला अधिसूचना है। बाकि जिलों को भी स्वैच्छिक से ड्रेस कोड का स्वागत करना चाहिए। ड्रेस कोड अधिसूचना के अनुसार प्रधानाचार्य और शिक्षकों को यह भी अधिकार दिया गया है कि वे किस रंग की ड्रेस पहनना चाहते हैं । इसका मकसद केवल शालीन और स यता दृष्टि से ड्रेस कोड व्यवस्था के लागू करना है।

—-सोनिया-


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App