मेला प्रशासन ने रास्ता खुलवाया

By: Mar 18th, 2025 12:10 am

सुजानपुर में मेले के लिए बनाए रास्ते में ही लगा ली थी रेहडिय़ां, प्रशासन ने लिया एक्शन

संजीव वालिया-सुजानपुर
सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में चल रहे राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव को लेकर मेला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड गाड़ी से निरीक्षण किया। चौगान में चल रहे मेले में कई लोगों ने बनाएं रास्ते में ही फहडिय़ां सजा दी थी। इससे प्लॉट में बैठे दुकानदारों की दुकानदारी के साथ-साथ मेला देखने आई जनता को भी चलने में दिक्कत आ रही थी। तहसीलदार प्रवीण ठाकुर तथा नायब तहसीलदार संजीव ने रास्ता खाली करवाया तथा दुकानदारों से आग्रह किया की उचित स्थान पर बैठकर दुकानदारी करें और प्रशासन का सहयोग करें। मेला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि प्लाट में कर रहे दुकानदारी के आगे और जनता के लिए बनाए रास्ते में फहडिय़ा सज रही हैं।

इससे जहां प्लांट में दुकानदारी कर रहे दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है वहीं आगजनी की घटना से बचाव को लेकर के भी मुश्किल पेश आ सकती है। गौरतलब है कि सुजानपुर में चल रहे राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव का शुभारम्भ 12 मार्च को हुआ था। इसकी सरकारी तौर पर भले ही 15 मार्च को समापन हो चुका है लेकिन मेला एक माह से अधिक समय तक चलता है। मेला प्रशासन द्वारा भी चौगान में मेले की दुकानदारी को लेकर दुकानदारों को सात अप्रैल तक समय दे रखा है। कई दुकानदारों ने प्रतिस्पर्धा के चलते सरकारी बोली से 10 गुना अधिक दामों पर उच्च बोली देकर दुकानदारी कारोबार करने को लेकर प्लॉट अपने नाम करवाए हैं। यहां बैठकर दुकानदारी कर रहे हैं दुकानदारों को आगामी दिनों में अच्छे कारोबार की उम्मीद बंधी हुई है। सोमवार को तहसीलदार प्रवीण ठाकुर, नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने मेले का निरीक्षण किया। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App