सर्वपल्ली संस्थान नोगली में धूमधाम से मनाया रंगों का त्योहार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर
सर्वपल्ली बी एड एॅम एड संस्थान नोगली में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग द्वारा होली उत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया गया। होली के इस पर्व पर प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ ने मिलकर रंगों के उत्सव का आनंद लिया व एक दूसरे के साथ खुशियां सांझा की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डा. मुकेश शर्मा ने प्रशिक्षुओ और संपूर्ण सर्वपल्ली परिवार को होली की बधाईयां देते हुए कहा कि होली का पर्व जातिए धर्म और पृष्ठ भूमि से उपर उठकर समानता और समरसता के सिदांत को बढ़ावा देता है, उन्होंने कहा कि होली पर्व सनातन धर्म का एक महत्त्वपूर्ण पर्व है जोकि बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है।
होली का त्यौहार शिक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी प्रासंगिक है यह त्यौहार युवाओं में सृजनात्मकता, रचनात्मक सोच व अपनी विरासत के प्रति गर्व व समझ को विकसित करने में मदद करता है। इस दौरान सस्थान की प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज ने कहा कि होली जैसे त्योहारों के माध्यम से युवा अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ते है जो उनमे सांस्कृतिक विरासत, मूल्यों व इतिहास से अवगत कराता है शैक्षिक संस्थान में इसको मनाने का उद्देश्य आपसी प्रेम, भाईचारा, तथा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना है। इस अवसर पर सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने होली के इस उत्सव में सम्मिलित होकर भरपूर आनंद लिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App