बुझ गए दो घरों के चिराग

By: Mar 22nd, 2025 12:11 am

सराज के दो सपूतों के लिए मौत की झील बन गई पिन पार्वती

केके ठाकुर- औट
जिला कुल्लू की पिन पार्वती नदी में नहाने उतरे आईटीआई थलौट के दो प्रशिक्षुओं के शव शुक्रवार को गोताखोरों ने पानी से बरामद कर लिए हैं। इस घटना ने सराज विस क्षेत्र के दो परिवारों के चिरागों को सदा के लिए मोत की नींद सुला दिया है। सराज विस क्षेत्र की मुराह पंचायत और ग्राम पंचायत बुंगजहलगाड़ के दो बेटों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। शव मिलने के बाद दोनों का अंतिम संस्कार शुक्रवार कर दिया। जिगर के टुकड़ों के शव घर पहुंचते ही परिजन दहाड़े मार कर रोए। माता-पिता और अन्य परिजनों के विलाप से हर किसी की आंखे आंसुओं से भर आई। बता दें कि धमेंद्र कुमार पुत्र गीतानंद निवासी मुराह अपने दादा के साथ थलौट में किराए के कमरे में रह रहा था और थलौट आईटीआई से टे्रनिंग कर रहा था। उसका दूसरा साथी घनश्याम निवासी बुंगजहलगाड़ पंचायत भी थलौट आईटीआई में पढ़ रहा था।

दोनों युवक गुरुवार दोपहर को लारजी के पास बनी झील में नहाने चले गए थे, लेकिन दोनों ही डूब गए। उनके पानी में डूबने की सूचना अन्य साथियों ने दी। जिसके बाद पुलिस ने सर्च आपेरशन शुरू किया, लेकिन गुरुवार को दोनों के शव बरामद नहीं किए जा सके। शुक्रवार को दोनों के शव गोताखोरों द्वारा झील से निकाले गए। पुलिस थाना सैंज की टीम, अग्निशमन विभाग, गोताखोर व एसडीएफ आर की टीम के अलावा माहूनाग डाइविंग एसोसिएशन के सदस्यों ने कड़ी मशक्त के बाद दोनों युवकों के शव को पानी में से निकाला। इस घटना के बाद दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 18 वर्षीय धमेंद्र अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक घनश्याम का परिवार काफी गरीब है और माता पिता खेतीबाड़ी करके अपने बेटे को पढ़ा रहे थे, लेकिन अब उनका सपना भी बेटे की मौत के साथ ही धराशायी हो गया है।
एचडीएम

प्रशासन-प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
गुरुवार दोपहर को दोनों बच्चों के झील में डूबने के बाद भी शव बरामद नहीं किए जा सके। इसे लेकर परिजनों और अन्य लोगों ने कड़ा रोष प्रकट किया है। यही नहीं आईटीआई थलौट की कार्यप्रणाली पर भी लोगों ने सवाल उठाएं हैं। दोनों बच्चों के परिजन रातभर झील के पास ही वाहनों में बैठकर विलाप करते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App