सात दिन की तेजी के बाद गिरा बाजार

सेंसेक्स 728 अंक लुढक़कर 77,288 पर बंद; 26 शेयरों में गिरावट का रुख, निफ्टी 181 अंक तक फिसला
एजेंसियां— मुंबई
लगातार सात दिन तक तेजी के बाद बुधवार (26 मार्च) को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 728 अंक नीचे 77,288 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 181 अंक की गिरावट रही, ये 23,486 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट, 4 में तेजी रही। टॉप गेनर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.36त्न ऊपर बंद हुआ। अमेरिकी टैरिफ की अनिश्चितता के बीच ऊंचे भाव पर हुई जबरदस्त मुनाफावसूली के दबाव में आज शेयर बाजार में कोहराम मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले लगातार सात दिन की तेजी के बाद 728.69 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत का गोता लगाकर 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 77,288.50 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181.80 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23486.85 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर मुनाफावसूली हुई। इससे मिडकैप 0.67 प्रतिशत टूटकर 41,624.73 अंक और स्मॉलकैप 1.45 प्रतिशत कमजोर रहकर 46,385.70 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4143 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3115 में बिकवाली जबकि 919 में लिवाली हुई वहीं 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए कुल 2985 शेयर रखे गए, जिनमें से 2303 में गिरावट जबकि 622 में तेजी रही वहीं 60 के भाव स्थिर रहे। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के संभावित टैरिफ की खबरों ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक ये टैरिफ 02 अप्रैल की समयसीमा तक लागू नहीं होंगे, लेकिन नीतिगत अस्पष्टता ने वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है। व्यापार तनाव बढऩे की स्थिति में भारतीय निर्यात पर गहरा असर पड़ सकता है, खासकर आईटी और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों पर, जो अमेरिकी बाजार से मजबूती से जुड़े हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App