गोलियां बरसाने वाला शूटर अरेस्ट, बंबर ठाकुर-पीएसओ पर किया था हमला, पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर पकड़ा

By: Mar 21st, 2025 12:07 am

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर-पीएसओ पर किया था हमला, पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर पकड़ा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां बरसाने वाले एक शूटर को पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। शूटर को बिलासपुर लाया जा रहा है। अब इससे कड़ी पूछताछ में बाकी फरार शूटर के बारे में सुराग लगाने की कोशिश होगी। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने शूटर सागर पुत्र कुलदीप को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। वहां अपने किसी दोस्त के यहां छिपा हुआ था। दो दिनों तक सागर के माता-पिता से लगातार पूछताछ करने के बाद पुलिस को उसका सुराग मिला। उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। शूटर अमन उर्फ काकू पहलवान की भी जल्द पुलिस के हाथ लगने की उम्मीद बंध गई है। सागर की गिरफ्तारी के बाद अब बंबर ठाकुर पर हुई गोलीबारी की घटना से पर्दा उठने की संभावना प्रबल हो गई है।

इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हमले की योजना कहां बनाई गई और इसके लिए हथियार कहां से आए थे। इस मामले में पुलिस ने शूटरों का सहयोग करने वाले मनजीत नड्डा, रोहित राणा, रितेश को गिरफ्तार किया था, जो कि तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। यहां बता दें कि बंबर ठाकुर पर होली के दिन चारों शूटरों ने गोलियां चलाई थीं। इसके बाद वे बोलेरो गाड़ी में भाग कर मंडी आ गए थे। दो आरोपी मनाली से और दो अन्य किसी दूसरे स्थान से चंडीगढ़ चले गए थे। अभी तक बिलासपुर पुलिस ने इस बारे आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

डिप्टी सीएम ने जाना पीएसओ का हाल

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ संजीव कुमार से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। डिप्टी सीए ने अपने कत्र्तव्यों के प्रति समर्पण व साहस के लिए संजीव कुमार की सराहना की तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App