प्रोमोशन का रास्ता साफ, हिमाचल हाई कोर्ट ने हटाई रोक

By: Mar 26th, 2025 1:35 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला

प्रोमोशन की राह ताक रहे पीईटी के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने पीईटी प्रोमोशन पर लगी रोक हटा दी है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में आए निर्णय में माननीय न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, माननीय न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने पीईटी की प्रोमोशन पर फैसले में विवेक चंदर व हिमाचल प्रदेश और अन्य में पीईटी की प्रोमोशन पर आए फैसले में लगी रोक हटा दी है। इन्हीं कारणों से बहुत वर्षों से पीईटी प्रोमोशन नहीं हो पा रही थी और पीईटी प्रोमोशन की राह देख रहे थे।

पीईटी का डेलिगेशन पहले भी इस मामले में सरकार से मिला था और उस समय सरकार ने कोर्ट केस का हवाला देते हुए कहा था कि प्रोमोशन को नहीं किया जा सकता। अब जैसे ही कोर्ट ने प्रोमोशन से रोक हटा दी है, तो शारीरिक शिक्षकों को प्रोमोशन की उम्मीद जग गई है। शारीरिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ललित चौहान ने माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से पीईटी प्रोमोशन करने की अपील की है। साथ ही कहा है कि अब सरकार से मिलने का भी समय लिया जाएगा और इस मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द प्रोमोशन को किया जा सके। हिमाचल में बहुत से विद्यालय ऐसे हैं, जहां डीपीई की पोस्ट खाली चली हुई हैं, उन स्कूलों में न शारीरिक शिक्षा के विषय को पढ़ाया जा रहा है और न ही बच्चे खेलो में भाग ले पा रहे है, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन स्कूलों को डीपीई मिल जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App