अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ ही नहीं

सिविल अस्पताल भोरंज में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने से मरीजों को दिक्कतों का करना पड़ रह सामना
सतीश शर्मा – भोरंज
सिविल अस्पताल भोरंज में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में एक वर्ष से विशेषज्ञ का पद खाली चल रहा है। इस कारण महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भटकना पड़ रहा है। अस्पताल में प्रतिदिन 450 के करीब ओपीडी है, लेकिन गायनी विशेषज्ञ के न होने से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। महिलाओं मोनिका, सुनीता रंजन, राधिका, सुमन, डिंपल, सरिता, पूनम, रीना, ममता, निमि ठाकुर, सुषमा ने कहा कि अस्पताल में एक वर्ष से स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है। अस्पताल में विशेषज्ञ न होने से महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में 22 किलोमीटर दूर स्थित मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर करना पड़ रहा है।
इससे किसी भी मरीज की जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन रिक्त पदों को भरने में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मेरे कितने पद को भरने की मांग की है। इस बारे सिविल अस्पताल भोरंज के स्वास्थ्य खंड भोरंज के बीएमओ डा. ललित कलिया ने बताया कि अस्पताल में गायनी विशेषज्ञ का तबादला हो चुका है। रिक्त पद के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App