बडसू पंचायत में आठ दिन से पानी नहीं

गर्मी का मौसम शुरू होते ही गहराया संकट, बार-बार शिकायत के बाद भी हल नहीं
कपिल सेन- नेरचौक
उपमंडल बल्ह के गांव बडसू मे पिछले 8 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। विभग से बार बार बात करने पर भी कोई हल नहीं निकल रहा है। ग्राम पंचायत बडसू उप प्रधान रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान केशव राम, अजय गुप्ता, सुरेंद्र ठाकुर,विजय कुमार,हंस राज राणा, गोमती,जम्वाल, लाल सिंह, मुनी लाल,उमेश सकलानी, पवन जम्वाल उर्मिला देवी,शेर सिंह व अन्य गांववासियों का कहना है कि उनके पूरे गांव में पिछले 8 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण हाल बेहाल हो गए हैं। विभाग के कर्मचारियों से जब शिकायत कर रहे हैं तो वे एक ही अलाप रहे हैं कि मोटर जल गई है हम कुछ नहीं कर सकते। लोगों का कहना है कि पिछले 8 दिनों से मोटर ठीक नहीं हो पाई है,क्या मोटर ठीक करने के लिए विदेश भेजी गई है।
उनका प्रश्न है कि यदि विभाग के पास साधन नहीं है तो प्राइवेट फमज़् से ठीक क्यों नहीं करवा लेते वैसे भी तो सारे काम ठेके के माध्यम से ही हो रहे हैं। उनका कहना है कि गर्मी का मौसम है, वहीं उपर सारा साल बारिश नहीं हुई है जिस कारण पानी समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। स्थानीय उप प्रधान रणजीत सिंह का कहना है कि बडसु गांव का भाग्य ही कुछ खराब चल रहा है। एक और पीने का पानी सुचारु रूप से नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से निमिज़्त बगला-बडसू-कठलग सडक़ पर टाइरिग ही नहीं हुई है। सडक़ मे इतने गढ़े हैं कि गाडी तो क्या आदमी भी ठीक ढंग से चल नहीं सकता है। सडक़ कच्ची होने के कारण इतनी ज्यादा धूल होती कि धूल के कारण गांव के आदमियों का जीना मुश्किल गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों से कई मर्तबा लिखित व मौखिक गुजारिश कर चुके हैं पर वह इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए अब उनका प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू , उपमुख्यमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से निवेदन है कि वे अपने विभागों के सोए हुए अधिकारियों और कमज़्चारी को निर्देश दें ताकि ग्राम पंचायत बडसू की जनता को आ रही समस्याओं का समाधान हो सके। एचडीएम
मोटर व पंप खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। दो-तीन दिन के के भीतर समस्या का निदान हो जाएगा।
राजपाल,जेई, जल शक्ति विभाग
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App