अंब में चिट्टे के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

By: Mar 26th, 2025 9:40 pm

स्टाफ रिपोर्टर-अंब

चिट्टे के आरोप में पकड़े गए तीन लोगों के खिलाफ कारवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को साथ लेकर उनके घरों में छापेमारी की। चिट्टे के आरोप में पकड़े गए तीन लोगों में से दो एक ही विभाग के सरकारी कर्मचारी निकले है। अन्य आरोपी चिंतपूर्णी के समीप स्थित एक सरकारी विभाग में नौकरी करता है और चिंतपूर्णी के साथ कांगड़ा में लगती एक पंचायत में परिवार सहित किराए के मकान में रहता है। पुलिस टीम ने एएसआई रवि कुमार के नेतृत्व में बुधवार को उसके घर में दबिश देकर कई अहम जानकारियां एकत्रित की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारी का पिता काफी समय से चिंतपूर्णी में एक दुकान करता है। पकड़े गए आरोपी होशियारपुर व अंब से एक सप्लायर से चिट्टा बरामद करते थे और इसे प्राप्त करने के बाद चोर रास्तों से अपने चयनित स्थान पर सुरक्षित पहुंचने में सफल हो जाते थे। चिंतपूर्णी के समीप एक पंचायत में रह रहे आरोपी की आयु 30 वर्ष के करीब है और यह शादीशुदा है। आरोपी सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद चिट्टे के सेवन में कैसे फंस गया। एक आरोपी ने तो बताया है कि अभी तक वह करीब चार लाख रुपए का चिट्टा ग्रहण कर चुका है। एएसआई रवि कुमार ने बताया कि आरोपियों को साथ लेकर उनके घरों में दस्तक दी गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App