आज जमकर उड़ेगा गुलाल, लोग बिलकुल तैयार

By: Mar 14th, 2025 12:11 am

होली को लेकर लोगों में भारी उत्साह, रंग-बिरंगे गुलाल से सज गए ऊना के बाजार

मणिकुमार – ऊना
हिंदू सभ्यता के अनुसार देश में मनाये जाने वाले त्यौहारों का एक विशेष महत्त्व है। इसी तरह आपसी सौहार्द व भाईचारे के प्रतीक होली के त्योहार को लेकर भी जिला ऊना के लोग पूरी तरह से तैयार है। खुशियों व रंगों के त्योहार होली को लेकर ऊना के बाजार रंग-विरंगे गुलाल से सज गए हैं। रंगों का उत्सव होली इस वर्ष फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन के साथ गुरुवार से मनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक युवा वर्ग रंग-बिरंगे गुलालों में रंगकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर मौज-मस्ती करते हुए नजर आए। जबकि चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिप्रदा तिथि को रंगों वाली होली 14 मार्च को मनाई जाएगी। जिलाभर के बाजारों में भी पिचकारी, रंग, गुलाल आदि चीजों में चाइनीज सामान भी पहुंच चुका है। मगर इस बीच विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हर्बल रंगों को भी तैयार किया गया है और जिला में कई दुकानों पर उपलब्ध है।

शहर ऊना में रंगों, पिचकारियों व अन्य चीजों की विस्तृत रेंज दुकानों में उपलब्ध करवाई गई है। शहर के दुकानदारों ने बताया कि इस मर्तबा उनके पास इलेक्ट्रिकल पिचकारी पहुंची है, जो कि बैटरी सेल से संचालित होती है। वहीं, किसी भी तरह से लिक्विड रंग से खराब नहीं होती है। ऊना बाजार में इलेक्ट्रिकल पिचकारी 600 रुपये से 750 रुपये प्रति पिचकारी का रेट में उपलब्ध हो रही है। वहीं, पांच लीटर क्षमता में टैंक पिचकारी 250 रुपये से एक हजार रुपये मूल्य की रेंज में, जबकि गन पिचकारी 100 से लेकर 900 रुपये की रेंज में, हर्बल, फलावर गुलाब, बार्बी, डक, मैंगो पिचकारी 50 रुपये की रेंज से उपलब्ध करवाई गई है। दुकानदारों ने बताया कि प्रतिवर्ष अब हर्बल गुलाब की भी मांग बढ़ रही है। जिसके चलते पांच हर्बल गुलाल का पैक 180 रुपये के पैक में उपलब्ध करवाया गया है।सिलेंडर पिचकारी, ड्रेगन पिचकारी, मलिंगा कैप, होली पर छोड़े जाने वाले फॉग पटाखे, कलरफुल स्काई शॉट, बच्चों की आर्कषक टी-शर्ट आदि विस्तृत आइट में अब होली पर उपलब्ध करवाई जाने लगी हैं।

कानून व शांति व्यवस्था के लिए गश्त पर रहेगी पुलिस

वहीं, एसपी रकेश सिंह ने कहा कि होली पर्व पर जिलाभर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त पर रहेगी और जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मचारियों की टुकडिय़ां हुड़दंगियों और शरारती तत्वों पर भी नजर रखेगी।

केमिकल वाले रंगों से रखें खुद का बचाव

वहीं, सीएमओ डा. संजीव वर्मा ने बताया कि सांस के जरिए शरीर में जाने पर ये रंग गुर्दे और फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। रंग खरीदते समय हर्बल रंगों को प्राथमिकता दें। अगर रंग आंख में चला जाएं, तो तुरंत साफ पानी से धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App