आज उड़ेगा जमकर गुलाल, होली के पर्व के लिए सोलन तैयार
जिला भर में रंग, पिचकारी की खूब हुई बिक्री, लोगों की भारी भीड़ उमडऩे के चलते पुलिस की सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी पैनी नजर
मोहिनी सूद-सोलन
होली का पर्व सोलन में धूमधाम से मनाने के लिए जिलावासियों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर की है। जिलाभर में होली के पर्व को लेकर खासा उल्लास नजर आ रहा है।जिला सोलन के नालागढ़, बद्दी, परवाणू, कुनिहार, अर्की, सुबाथू, सोलन, कंडाघाट, चंडी, कुमारहट्टी, नौणी, रामशहर, साई, धर्मपुर, दाड़लाघाट, कसौली व चायल आदि बाजारों में खूब रौनक रही। मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने रंगों, पिचकारी आदी की खूब खरीददारी की। रंगों और खुशी का यह त्योहार पूरे जिलाभर में उमंग और उल्लास का माहौल बनाए हुए है। हालांकि, शुक्रवार को सोलन के बाजारों में इस दौरान भारी भीड़ उमडऩे की संभावना है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
सोलन शहर के प्रमुख बाजारों में होली की तैयारी के लिए दुकानदारों ने रंग, गुलाल, पिचकारियां, और अन्य त्योहार से संबंधित सामानों का स्टॉक बढ़ा लिया है। बच्चों की पसंदीदा छोटी-बड़ी पिचकारी बाजार में 25 से 180 रुपए तक बेची जा रही है। सोलन के चौक बाजार, उप्पर बाजार, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, माल रोड पर दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है, जो होली के रंगों से जुड़ी सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं। बाजारों में सजावट भी की गई है। सोलन बाजार में हर्बल रंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हर्बल रंग फूल, सुगंधित अरहर रोट और फलों से बनाए गए हैं। बाजार में यह रंग 120 से 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सोलन जिला पुलिस ने होली के पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे शहर में गश्त बढ़ा दी गई है और प्रमुख बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती है। एचडीएम
क्या बोले एसपी गौरव सिंह
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास ध्यान रखा जाएगा और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हिंसा से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे होली के पर्व को सावधानी और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। किसी भी तरह के नशे का सेवन न करें और सडक़ों पर होली खेलते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, तो खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App