NEET एमडीएस में सुधार का आज अंतिम मौका

By: Mar 17th, 2025 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस सोमवार को नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो को बंद कर देगा। जिन अभ्यर्थियों को अपने नीट एमडीएस 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी को छोडक़र किसी भी जानकारी/डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है। विंडो बंद होने से पहले जानकारी को कितनी भी बार एडिट किया जा सकता है। लास्ट में सबमिट की गई जानकारी को ही रिकॉर्ड में सेव किया जाएगा। इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, कोई नया आवेदन रजिस्टर्ड नहीं किया जा सकता है या करेक्शन विंडो के दौरान भुगतान नहीं किया जा सकता है।

हालांकि, उम्मीदवार कैटेगरी और/या पीडब्ल्यूडी की स्थिति में बदलाव के मामले में आवश्यक बचा शुल्क, यदि कोई हो, का भुगतान करेक्शन विंडो के दौरान किया जा सकता है। करेक्शन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं। इसके बाद आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। फिर एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करें। करेक्शन फीस जमा करें और सबमिट करें। अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए। बता दें कि एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी होंगे और परीक्षा 19 अप्रैल होगी। रिजल्ट की घोषणा 19 मई को की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App