NET Exam में आपत्ति का अंतिम अवसर कब, जानिए

By: Mar 13th, 2025 9:45 pm

एनटीए रात 11:30 बजे बंद कर देगी आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शुक्रवार को सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगा। अगर आप भी परीक्षा में शामिल हुए थे और आप आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, तो अभी आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं। छात्र 14 मार्च रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर-की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है, तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपए की नॉन- रिफंडेबल फीस देनी होगी। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर-की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा। एनटीए द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर, 2024 परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से दो मार्च, 2025 तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया था। पहली शिफ्ट का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक था और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक तय किया गया था। परीक्षा का आयोजन 2,38,451 उम्मीदवारों के लिए सीबीटी मोड में किया गया था।

ऐसे दर्ज करवाएं आपत्ति

आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा। अब आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी, अब जिस प्रश्न पर आपको आपत्ति दर्ज करनी है, उस पर क्लिक करें। अब आप निर्धारित शुल्क का भुगतान कीजिए। फॉर्म को सबमिट करने से पहले चेक जरूर करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App