मनाली में पर्यटकों की मौज

ताजा बर्फ देख खिले सैलानियों के चेहरे
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मनाली
बुधवार को मनाली की ऊंची चोटियों सहित कोठी, सोलंगनाला, धुंधी व अटल टनल सहित रोहतांग दर्रे में हुए ताजा हिमपात को देख यहां मनाली पहुंचे सैलानियों के चेहरे खिल उठे है। बर्फबारी को निहारने के लिए मनाली पहुंच रहे सैलानियों ने भी बुधवार को बर्फ के बीच खूब मस्ती की। फॉर वाय फॉर वाहन के माध्यम से सैलानी लाहुल तक पहुंच रहे है। ऐसे में अटल टनल के आसपास व लाहुल के पास भी भारी बर्फबारी का खबसूरत नजारा देखते ही काफी खुश भी हो रहे है और यहां बर्फ के बीच पर्यटन स्थलों में खूब मस्ती कर रहे है।
सैलानियों की माने तो इन दिनों भीड़ कम है तो ऐसे में उन्हें बर्फ को देखने और इस बीच मस्ती करने का भी खूब आनंद मिल रहा है। बुधवार को मनाली सहित आसपास के पर्यटन स्थलों में हिमपात के साथ ही जिला लाहुल-स्पीति में भी ताजा हिमपात हुआ है। बरहाल, जिलाभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। उधर, रोहतांग दर्रे में भी इस बार अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। जहां पर मई व जून माह में ही दर्रा खुलने के बाद ही सैलानी यहां इस भारी बर्फबारी के खूबसूरत नजारे को देखने का आनंद ले सकेंगे। बता दें बर्फबारी के चलते मनाली में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App