अंबाला-चंडीगढ़ एनएच पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बच्ची की मौत, चालक मौके से फरार

अंबाला-चंडीगढ़ एनएच पर दर्दनाक हादसा; चालक मौके से फरार, छानबीन में जुटी पुलिस
निजी संवाददाता- डेराबस्सी
अंबाला-चंडीगढ़ मुख्य राजमार्ग पर हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में पांच वर्षीय मासूम आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के समय आराध्या अपने दादा उपेश बंसल के साथ एक्टिवा स्कूटी पर स्कूल से घर लौट रही थी। दादा को मामूली चोट आई। ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का देर शाम पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया। जानकारी अनुसार उपेश बंसल दोपहर के समय स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूटी पर अपनी पोती के साथ ब्लू सफायर होटल के सामने सर्विस लेन से गुजर रहे थे। इस दौरान मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम होने के कारण वाहन सर्विस लेन से गुजर रहे थे। होटलों के पास एक अन्य ट्रक खड़ा था, जिसे स्कूटी चला रहे उपेश बंसल ओवरटेक करने लगे और इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी।
स्कूटी पर आगे खड़ी आराध्या टक्कर लगने से नीचे गिर गई, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया जबकि उसके दादा को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के हवाले कर दिया। हादसे के बाद परिवार में सदमे का माहौल है। इस दुखद घटना पर सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं ने परिवार से संवेदना प्रकट की है। मृतक आराध्या के दादा उपेश बंसल डेराबस्सी में समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। वह लायंस क्लब के उपाध्यक्ष हैं और अन्य सामाजिक संगठनों में भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App