जेलेंस्की पर यूक्रेनियों का भरोसा बढ़ा

By: Mar 13th, 2025 11:21 pm

ट्रंप से बहस के बाद बढ़ी लोकप्रियता, 72 फीसदी लोगों का चुनाव से इनकार

एजेंसियां — वाशिंगटन

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बहस यूक्रेन के लोगों को पसंद नहीं आई है। यूक्रेनी अब बड़ी संख्या में अपने राष्ट्रपति का समर्थन कर रहे हैं। ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की न सिर्फ यूक्रेन के सबसे ज्यादा समर्थन प्राप्त नेता बन गए हैं, बल्कि उनकी लोकप्रियता में काफी उछाल भी आया है। यूक्रेन के मुद्दे पर ट्रंप के यूटर्न और जेलेंस्की को तानाशाह कहने से पहले युद्धग्रस्त यूक्रेन में राष्ट्रपति जेलेंस्की की लोकप्रियता लगातार घट रही थी, लेकिन पिछले दो महीनों में इसमें जबरदस्त उछाल देखा गया है। इप्सोस/ इकोनॉमिस्ट की तरफ से किए सर्वे के मुताबिक लगभग 72 फीसदी यूक्रेनवासियों का मानना है कि युद्ध के समय पर जेलेंस्की को ही राष्ट्रपति पद बने रहना चाहिए, वहीं करीब 62 फीसदी लोगों ने कहा कि युद्ध के समय पर किसी भी तरह का चुनाव नहीं होना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अगर यूक्रेन के संविधान की बात करें, तो मार्शल लॉ के समय देश में कोई भी चुनाव नहीं हो सकते हैं। रूसी आक्रमण की वजह से यूक्रेन में वर्तमान में मार्शल लॉ लगा हुआ है।

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ हफ्तों पहले ही जेलेंस्की को एक बिना चुनाव वाला तानाशाह कहा था, वहीं पुतिन भी लगातार जेलेंस्की के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। दोनों ही राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की को पद से हटाकर किसी दूसरे व्यक्ति को यहां पर बैठाना चाहते हैं, लेकिन अगर सर्वे को सही माने तो यूक्रेन की जनता उनके प्रयासों को असफल करती हुई नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक यूक्रेन में जेलेंस्की की लोकप्रियता वर्तमान में करीब 74 फीसदी है। यह पिछले एक हफ्ते में बढ़ गई है, क्योंकि इस महीने की शुरुआत में कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सोशियलॉजी द्वारा किए गए एक सर्वे में जेलेंस्की की लोकप्रियता 67 फीसदी थी, जबकि यही रेटिंग पिछले महीने केवल 57 फीसदी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App