Van Mitra : 15 मई को ज्वाइन करेंगे वन मित्र

By: Mar 18th, 2025 10:11 pm

सुंदरनगर में वन रक्षकों के दीक्षांत समारोह में बोले मुख्य अरण्यपाल अनिल शर्मा

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वनों की आग से सुरक्षा करने हेतु हाल ही में वन मित्र की भर्तीं की गई है। जिससे हर वन बीट में एक अतिरिक्त स्टाफ के रूप में वन मित्र नियुक्त किए जा रहे है। वन मित्र न केवल वनों को आग से सुरक्षा करेंगे अपितु स्थानीय लोगों को भी आग बुझाने में मदद लेंगे। हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल प्रशासन एवं मानव संसाधन अनिल शर्मा ने वन प्रशिक्षण अकादमी सुंदरनगर में आयोजित 35वें वन रक्षकों के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 मई से सभी वन बीट में वन मित्र ज्वाइन करेंगे और फिर लगातार विभाग के साथ कार्य करेंगे।

वन मित्र की से एक अतिरिक्त वन स्टाफ कर्मी उस संबंधित वन बीट में वन संपदा की सुरक्षा करेंगे और साथ ही स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य बनाएगा और आग के समय स्थानीय लोगों को जागरूक करने के साथ आग पर काबू पाने का कार्य करेगा। वन मित्र भर्ती प्रदेश सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है, जिससे वनों के संरक्षण से लेकर वन संपदा की आग से बचाव करने में विभाग को बड़ी मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल प्रशासन एवं मानव संसाधन अनिल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 15 मई को से सभी वन मित्र विभाग में ज्वाइन करते हुए अपनी अपनी वन बीट में सेवाएं देंगे और फिर विभाग के साथ कार्य करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App