महिलाओं को क्यों आता है हार्ट अटैक, वजह जान चौंक जाएंगे

पंकज राणा—टीएमसी
हिमाचल समेत देश भर में इन दिनों एक समस्या काफी गंभीर बन गई है। और यह है….हार्ट अटैक। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी हार्ट से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। आज की इस भागदौड़ भरे समय में ऐसा देखा जा रहा है कि हर उम्र के व्यक्ति में हार्ट से जुड़ी कोई न कोई समस्या है। कम उम्र में हार्ट अटैक आना भी मानो अब आम हो गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर भी इस तरह के कई वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इसी को लेकर दिव्य हिमाचल के संवाददाता पंकज राणा ने टांडा मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष मुकुल भटनागर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
महिलाओं को क्यों आता है हार्ट अटैक
अब मन में सवाल यह है कि महिलाएं, तो धूम्रपान नहीं करती हैं, फिर उन्हें हार्ट अटैक क्यों आता है। इस पर डाक्टर मुकुल भटनागर ने बताया कि महिलाओं में हार्ट अटैक की संभावना महावारी के बाद बढ़ जाती है, क्योंकि महावारी के बाद महिलाओं में हार्मोन्स में बदलाव आते हैं, जिसके बाद उनमें हार्ट अटैक के चांस बढ़ जाते हैं।
हार्ट अटैक के कारण
हार्ट अटैक आने के कई कारण हैं। रिस्क फैक्टर के कारण हार्ट अटैक आता है, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल, फैमिली हिस्ट्री और सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है। इन सबकी वजह से हार्ट में खून जम जाता है, नसें सिकुड़ जाती हैं, जिस कारण हार्ट अटैक आने के चांस बढ़ जाते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App