आप जल्द आईसीसी ट्रॉफी जीतेंगे, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम के प्रदर्शन पर बोले रिकी पोंटिंग
एजेंसियां— मेलबोर्न
ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड की टीम की जमकर तारीफ की। न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया। उनको खिताबी मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा। इस पर रिकी पोंटिंग ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता होकर भी न्यूजीलैंड को गर्व करना चाहिए। पोंटिंग ने ये भी दावा किया कि न्यूजीलैंड की टीम आने वाले समय में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली है। रिकी पोंटिंग ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह (न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी अभियान) बिलकुल भी गलत रहा। मुझे लगता है कि उन्होंने एक और शानदार टूर्नामेंट खेला। वे शुरू से अंत तक शानदार रहे। टूर्नामेंट के शुरू में मुझसे पूछा गया था कि मेरे विचार से अंतिम चार में कौन होगा? जैसे ही आप आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए शीर्ष चार के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो आपको न्यूजीलैंड को इसमें शामिल करना होता है, क्योंकि वे हमेशा ऐसा करते हैं।
हालांकि, मैंने इस बार ऐसा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगा कि पाकिस्तान अपने घर में जीत जाएगा और मुझे लगा कि दक्षिण अफ्रीका जीत जाएगा। इसलिए मैंने न्यूजीलैंड को वहां नहीं रखा और निश्चित रूप से वे फिर से वहां हैं और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार था, जिससे वे फाइनल में पहुंचे। आप शायद इससे बेहतर वनडे क्रिकेट का गेम नहीं खेल सकते। पहले बल्लेबाजी करना और 360 रन बनाना, मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के खेल में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App