अमरूद बदलेगा किसानों की बागबानी की सोच
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर में सबट्रॉपिकल फ्रूट में अमरूद की खेती को लेकर एचपी शिवा प्रोजेक्ट एक नई फ्रूट क्रांति की ओर कदम बढ़ाने जा रहा है। एक और जहां ऊपरी हिमाचल में सेब प्रदेश की आर्थिकी में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है तो वहीं आने वाले कुछ समय में जिला सिरमौर बेहतर किस्म के अमरूदों की खेती के लिए भी अपनी पहचान बना रहा है। इस पहल के तहत जिला सिरमौर की 2400 बीघा जमीन में अमरूद की खेती का लक्ष्य रखा गया है। योजना के प्रथम चरण में ही 28 हेक्टेयर जमीन पर अमरूद के बगीचे तैयार कर दिए गए हैं।
अमरूद के बगीचों के लिए एडीबी बैंक की ओर से की जाने वाली फंडिंग से इस योजना को अंजाम दिया जा रहा है। हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा इस योजना के लिए जिला में 17 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसमें फिलहाल नाहन और पांवटा साहिब के किसानों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत नाहन के डूंगी सैर की 3.78 हेक्टेयर, जमटा महीपुर रोड क्षेत्र के जुडग़ में पांच हेक्टेयर, सिंबलवाड़ा में 8.10 हेक्टेयर, नाहन के बुड्डियों में चार हेक्टेयर और खैरी चांगण में सात हेक्टेयर जमीन पर अमरूद के बगीचे तैयार कर दिए गए हैं। हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से किसानों को लगातार अमरूद की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि पांवटा साहिब इलाके के किसान फिलहाल इस योजना में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसकी बड़ी वजह है कि यहां के किसान गेहूं और धान की फसल को उगाने में ही ज्यादा रुचि रखते हैं। विभाग के विषय विशेषज्ञ किसानों को अमरूद के बगीचे के साथ-साथ अन्य कैश क्रॉप को लेकर भी अवगत करवा रहे हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App