बद्दी-नालागढ़ फोरलेन से जल्द हटाए जाएंगे बिजली के 150 खंभे

ट्रैफिक दबाव होगा कम-सडक़ सुरक्षा बढ़ेगी,एनएचएआई-बिजली विभाग के संयुक्त प्रयासों से जल्द शुरू होगा शिफ्टिंग का कार्य
विपिन शर्मा-बीबीएन
बद्दी-नालागढ़ फोरलेन के निर्माण कार्य को बाधित कर रहे 150 से अधिक विद्युत पोल अब जल्द ही से हटाए जाएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचए आई ने बिजली विभाग के सहयोग से इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए विशेष टीम गठित कर दी है, जो एक माह के भीतर खंभों को हटाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इससे फोरलेन परियोजना को नई गति मिलने की उम्मीद है। हालांकि, आगामी मानसून को देखते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करना एनएचएआई के लिए बड़ी चुनौती होगी। करीब 16 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन का कार्य बीते तीन वर्षों से चल रहा है। अब तक लगभग 42 प्रतिशत निर्माण कार्य ही पूर्ण हो सका है, लेकिन मार्ग में खड़े 150 से अधिक बिजली के खंभे निर्माण में बाधा बने हुए हैं।
इससे न केवल कार्य की गति प्रभावित हुई, बल्कि आम लोगों और औद्योगिक वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। पहले अधिग्रहण प्रक्रिया अधूरी होने के कारण खंभों को नहीं हटाया जा सका, लेकिन अब पूरी जमीन एनएचएआई के स्वामित्व में आ चुकी है। अब फोरलेन के लिए तय की गई 39 मीटर चौड़ाई में आने वाले सभी विद्युत पोल हटाए जाएंगे। एनएचएआई द्वारा फोरलेन निर्माण के लिए अब खंभों को हटाने और बिजली लाइनों को स्थानांतरित करने का कार्य नालागढ़ से शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि फोरलेन परियोजना को सितंबर 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर दिसंबर 2025 कर दिया गया है। हालांकि, मानसून से पहले पोल हटाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि बरसात के चलते कार्य में दोबारा रुकावट न आए। फोरलेन के पूरा होने से बीबीएन जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होगा, सडक़ सुरक्षा बढ़ेगी और औद्योगिक ढुलाई में भी सुविधा मिलेगी। साथ ही आम लोगों को भी सुगम व तेज यात्रा का लाभ मिलेगा।
लोगो को सुगम यात्रा का मिलेगा लाभ
फोरलेन के पूरा होने से बीबीएन जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होगा, सडक़ सुरक्षा बढ़ेगी और औद्योगिक ढुलाई में भी सुविधा मिलेगी। साथ ही आम लोगों को भी सुगम व तेज यात्रा का लाभ मिलेगा। फोरलेन परियोजना प्रभारी सत्येंद्र कुमार के अनुसार, यह कार्य चरणबद्ध तरीके से बद्दी तक किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र में अस्थायी बिजली कटौती भी हो सकती है, जिसके लिए स्थानीय लोगों को पहले से सूचित किया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App