20 करोड़ की बांटी नि:शुल्क पाठ्य सामग्री

By: Apr 16th, 2025 12:10 am

नाहन चौगान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस पर बोले मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा की तरफ सरकार का विशेष ध्यान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला स्तरीय हिमाचल प्रदेश के अवसर पर मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नाहन चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार और शहीदों को याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षा मंत्री ने जिलावासियों को 78वें हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के आठ माह बाद 15 अप्रैल, 1948 को यह प्रदेश 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों से केंद्र शासित मुख्य आयुक्त प्रांत के रूप में अस्तित्त्व में आया। उन्होंने प्रदेश को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने वाले जन नायकों और आंदोलनकारियों के साथ-साथ प्रथम मुख्यमंत्री डा. यशवंत सिंह परमार व कर्मठ एवं ईमानदार प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रदेश को देश-विदेश में खास पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर, 2022 में वर्तमान प्रदेश सरकार ने कार्यभार संभाला है। वहीं कई चुनौतियों का सामना करने के उपरांत मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जन-जीवन को पटरी पर लाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा का क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता रही है। एक समय में हिमाचल प्रदेश की तुलना शिक्षा के क्षेत्र में केरल राज्य से की जाती थी।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में उच्च शिक्षा के अंतर्गत 14,837 पात्र छात्रों को 20 करोड़ की राशि से नि:शुल्क पाठय पुस्तकें वितरित की गई और 49 पाठशाला भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए 11.35 करोड़ रुपए भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अटल वर्दी योजना के अंतर्गत 37,848 पात्र विद्यार्थियों पर 2.27 करोड़ की राशि व्यय की गई, जबकि 56,247 पात्र छात्रों को 3.90 करोड़ की राशि व्यय कर नि:शुल्क पाठय पुस्तकें वितरित की गई। जिला में पाठशाला भवन निर्माण एवं मरम्मत के लिए 2.60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त जिला के 3588 पात्र विद्यार्थियों को लगभग 23 लाख रुपए की राशि वितरित की गई। रोहित ठाकुर ने कहा कि जिला में कृषि विभाग द्वारा किसानों को गत वित्त वर्ष के दौरान 7.64 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम में जिला के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक नाहन अजय सोलंकी, पूर्व विधायक अजय बहादुर, किरनेश जंग, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी व विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App