कुल्लू के मंगलौर में टूटा पुल, ब्रिज से गुजर रहा था सीमेंट से लदा ट्रक

By: Apr 12th, 2025 8:22 am

मोहर सिंह पुजारी-कुल्लू

एनएच-305 पर मंगलौर के पास पुल टूट गया है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। एनएच-305 एसडीओ टहल सिंह ने जानकारी दी कि मंगलौर में एक 10 पहियों वाला सीमेंट से लदा ट्रक पुल से गिर गया और पुल ढह गया। पुलिस स्टेशन बंजार की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।

एसडीओ बंजार टहल सिंह से प्राप्त सूचना के अनुसार वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। सूचना के अनुसार ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। मार्ग बंद होने पूरी बंजार घाटी की आवाजाही ठप हो गई है। आनी जाने वाली गाडिय़ां भी फंस गई है। दोनों तरफ वाहन फंस गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App