मुर्शिदाबाद हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान

By: Apr 16th, 2025 4:26 pm

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवारों को बुधवार को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की तथा दंगों के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण का वादा किया। ममता बनर्जी ने यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों, मुअज्जिमों और बुद्धिजीवियों के साथ एक सम्मेलन में कहा कि “हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए मिलेंगे। हम पीड़ितों की धार्मिक पहचान नहीं बल्कि उनका दर्द देखते हैं। जिन लोगों ने अपने घर खो दिए हैं, उन्हें बांग्लार बारी (गरीबों के लिए राज्य सरकार की आवास योजना) के अंतर्गत नए घर मिलेंगे। जिन लोगों की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनका पहले मुख्य सचिव आकलन करेंगे और उसके बाद उनका काम करवाएंगे।”

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुई हिंसक झड़पों में कथित रूप से तीन लोगों की मौत हो गई और 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तब से, दंगों में संलिप्तता के आरोप में कम से कम 118 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नए अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के कारण शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर पुलिस जिले के शमशेरगंज में आक्रोशित भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी। सुती में पुलिस गोलीबारी में कथित रूप से घायल हुए 25 वर्षीय एक अन्य युवक ने शनिवार को सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र की हत्या के सिलसिले में रविवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

मुर्शिदाबाद जिले के सुती, शमशेरगंज और धुलियान सहित कई इलाके पिछले शुक्रवार से तनावपूर्ण स्थिति में हैं, क्योंकि वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है। इसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग बेघर हो गए, जिसके बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आलोचना करते हुए कहा, “मैंने सुना है कि बीएसएफ भी गोलीबारी में शामिल थी। मैं मुख्य सचिव से इस पर रिपोर्ट मांगूंगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App