Asus ने लांच किए तीन नए लैपटॉप
नई दिल्ली। आसुस ने भारतीय बाजार में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित एक्सपर्टबुक पी सीरीज के लैपटॉप लांच करने की घोषणा की, जिसकी शुरूआती कीमत 39990 रुपए है। कंपनी ने यहां कहा कि एक्सपर्ट बुक पी सीरीज़ लैपटॉप ऐसे व्यवसायों और पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें भरोसेमंद व्यावसायिक अनुभव की आवश्यकता होती है, जो उच्च प्रदर्शन, उच्च स्थायित्व, बेहतरीन बैटरी बैकअप, निर्बाध विस्तारशीलता, एंटरप्राइज़-ग्रेड सुरक्षा और एंटरप्राइज़-ग्रेड सेवा समर्थन द्वारा संचालित है।
उसने कहा कि पी सीरीज़ में व्यवसायों और पेशेवरों के चिंता-मुक्त अनुभव के लिए तीन मॉडल हैं, जिनमें अत्याधुनिक एआई संचालित प्रदर्शन, सेगमेंट में अग्रणी सैन्य ग्रेड स्थायित्व, एंटरप्राइज़-ग्रेड सुरक्षा, एंटरप्राइज़ ग्रेड सेवा और निर्बाध विस्तारशीलता शामिल हैं। एक्सपर्टबुक पी 1, पी 3 और पी 5 लांच किए गए हैं। पी5 में इंटेल कोर अल्ट्रा (सीरीज 2) एआई प्रोसेसर और पी 1 तथा पी3 में इंटेल कोर आई 7 13वीं पीढ़ी के एच सीरीज प्रोसेसर है। ये तीनों मॉडल ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App