चंबा में बच्चें ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

डाक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर सजा कार्यक्रम, नवाजे अव्वल छात्र
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
अंबेडकर मिशन सोसायटी चंबा के तत्वावधान में अंबेडकर यूथ क्लब, गुरु रविदास सभा चंबा, भीमा बाई महिला मंडल, गुरु रविदास महासभा चंबा व अंबेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चंबा के सहयोग स्वरूप भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत एक मिशन यात्रा व शोभा यात्रा मोहल्ला धड़ोग से आरंभ हुई। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के बाहर स्थापित बाबा साहिब की प्रतिमा पर बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद समारोह का आयोजन चौगान नंबर-दो चंबा में किया गया।
समारोह में धर्मेश रामोत्रा उपमंडलाधिकारी ‘गरिक’ डोडरा क्वार एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने मुख्यातिथि और इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला के प्रो. डा. मुकेश सूर्या विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। अंबेडकर मिशन सोसायटी चंबा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर ने मुख्यातिथि व विशेषातिथि सहित गणमान्य लोगों को बैच लगाकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं में इत्यादि प्रबुद्ध वक्ताओं ने बाबा साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान राजकीय माध्यमिक पाठशाला पक्काटाला, धड़ोग, सरस्वती संगीत अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। इसके बाद शिक्षा, खेलकूद, संस्न्न्ति सह शैक्षणिक गतिविधियों व अन्य क्षेत्रों में अपना बेहतरीन व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, बच्चों व हस्तशिल्प के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाली विभूतियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये-ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में के अब्दुल गनी, भोला सिंह भटट, तिलक राज हितैषी, जय सिंह, योगेश्वर अहीर इत्यादि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में अब्दुल गनी, कृष्ण लाल शाह, डा. करण हितैषी, जितेंद्र सूर्या, पार्षद मेघना कायस्थ, अनूप राही, जितेश्वर सूर्या, अविनाश पाल व दीपक कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App