शिमला में कांग्रसे का ED कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन, CM ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने ईडी की कार्यप्रणाली के विरोध में आज शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को बेवजह तंग करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी की सक्रियता से घबरा कर इस तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेता संसद में जनहित के मुद्दों को उठा रहे हैं। केंद्र सरकार राजनीतिक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ईडी का दुरूपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश को बनाने और संवारने में गांधी परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। राहुल गांधी हमेशा आमजन की लड़ाई लड़ते हैं। केंद्र सरकार के इस तरह के प्रयास उन्हें रोक नहीं सकते। सीएम सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने से पता चलता है कि केंद्र सरकार उनसे कितना घबराती है।
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी की आवाज दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की निंदा करते हुए कहा कि नेतागण को परेशान कर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ेगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App